ऑपरेशन बर्ड स्काई : रंगबिरंगी पतंगों के उत्सव में बेजुबानों का जीवन बचाने की कोशिश
शहरवासी संबंधित क्षेत्र के “क्षेत्रीय बर्ड रेस्क्यू सेन्टर” अथवा
पांचबत्ती स्थित राजकीय पॉली क्लिनिक पशुचिकित्सालय या सांगानेरी गेट स्थित पक्षी चिकित्सालय में घायल पक्षी को तुरन्त पहुंचाकर उसकी जान बचा सकते हैं।
गौरतलब है कि गुलाबी नगर में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के पर्व पर उड़ाई जाने वाली पतंगों की डोर में फंसने से हजारों पक्षी घायल हो जाते हैं तथाचिकित्सकीय सुविधा के आभाव में दम तोड़ देते हैं