चाईनिज मांझा जो कि धातु निर्मित होता है प्रतिबंधित किया गया
चाईनिज मांझा जो कि धातु निर्मित होता है प्रतिबंधित किया गया लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा, पशु पक्षियों की जान बचाने तथा विद्युत प्ररवाह बाधा रहित बनाए रखने के लिए धातु निर्मित चाईनिज मांझे की थोक व खुदरा बिक्री तथा उपयोग सम्पूर्ण जिले में प्रतिबंधित किया गया है।
हम पतंग उड़ाते हैं लेकिन बेज़ुबान को फांसी देते हैं। कम से कम सुबह-शाम पतंग न उड़ाएं जब इनके घर आने-जाने का वक्त हो। “